Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल की गोद में बसे सेल के मेघालया गेस्ट हाउस प्रांगण से ऐतिहासिक सन सेट प्वाइंट एवं सेल की किरीबुरू खदान से सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा लोगों को देखने को मिला. मेघालया सन सेट प्वाइंट से सूर्यास्त का नजारा देखने प्रतिदिन विभिन्न राज्यों व स्थानीय लोग काफी संख्या में परिवार व मित्रों के साथ आते हैं. आज भी दर्जनों लोग सामान्य रूप से कोलकत्ता व अन्य शहरों से सूर्यास्त देखने पहुंचे थे. लोग इस नजारे को अपने-अपने कैमरे व मोबाइल में कैद करते नजर आए. सूर्य ग्रहण के दौरान तमाम मंदिरों में स्थित विभिन्न देवि-देवताओं के पट बंद रखे गये. बैंकमोड़ समेत तमाम काली पूजा पंडालों के पट बंद रहें, पूजा कार्य नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : सालदोहा में बाई चांस क्लब ने 100 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
Leave a Reply