Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम आरपी सेलबम ने अपने कार्यालय प्रांगण में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर अपने खदान के 4 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. जगदीप महाराणा, अजय कुमार नाग, प्रवीण केरकेट्टा और प्रफुल्ल मंडल को नकद पुरस्कार दिया गया. महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक भीके सुमन, महाप्रबंधक एसके सिंह, सहायक महाप्रबंधक जी के नायक, मृत्युंजय कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने रैली निकाल की नारेबाजी
उल्लेखनीय है कि सेल प्रबंधन द्वारा बीते दिनों स्वर्ण जयंती प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान के चार खिलाड़ी बोकारो स्टील प्लांट की टीम के साथ खेली थे. बोकारो की टीम विभिन्न खेलों में विजेता एवं उप विजेता बनी थी. विजेता खिलाड़ियों को बीते दिनों बीएसएल प्रबंधन द्वारा बोकारो में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया था. लेकिन मेघाहातुबुरु के खिलाड़ियों को अंतिम समय में सूचना मिलने की वजह से यहां के खिलाड़ी पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे. बाद में बीएसएल प्रबंधन ने पुरस्कार को मेघाहातुबुरु प्रबंधन के पास भेज दिया. जिसे आज सीजीएम ने खिलाड़ियों को दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पोटका में सौर ऊर्जा से संचालित चार जलमीनार महीनों से खराब
Leave a Reply