Kiriburu (Shailesh Singh) : उन्नति ग्रुप महिला समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को सामुदायिक भवन प्रांगण में सावन संध्या मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती कीड़ो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला समिति की सचिव पौली पाण्डेय एंव निहारिका सिंह मौजूद थी. सभी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. समारोह में सभी सदस्य महिलाएं हरे परिधान के साथ सावन क्वीन की प्रतियोगिता में शामिल हुई.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-youth-of-the-society-leave-to-participate-in-the-ongoing-movement-in-delhi-regarding-ho-language/">किरीबुरू
: “हो” भाषा को लेकर दिल्ली में चल रहे आंदोलन में भाग लेने हो समाज के युवा रवाना [caption id="attachment_380701" align="aligncenter" width="554"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kiriburu-sawan-2.jpeg"
alt="" width="554" height="369" /> सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती महिलाएं[/caption]
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने ग्रुप डांस के साथ किया. तत्पश्चात सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का दौर जारी रहा. इस क्रम में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुये अनेक नृत्य, संगीत की प्रस्तुत दी. लोगों को गुदगुदाने हेतु पति-पत्नी से संबंधित चुटकुले, कविता, फन गेम्स आदि का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-awareness-rally-taken-out-in-kiriburu-and-meghahatuburu-regarding-har-ghar-tricolor-campaign/">किरीबुरू
: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर किरीबुरू व मेघाहातुबुरु में निकाली गई जागरुकता रैली महिलाएं समाज व देश का आधार : पार्वती कीड़ो
मुख्य अतिथि पार्वती कीड़ो ने कहा कि महिलाएं समाज व देश का आधार है. महिलाओं के उपर तमाम प्रकार की जिम्मेदारियां हैं. लेकिन सभी जिम्मेदारियों को हंसते हुये वे निभाती हैं.अब महिलाएं सशक्त हो रही है, तथा पहले की तुलना में अब और आगे बढ़कर सभी क्षेत्रों में अपना सफल नेतृत्व के जरिये लोहा मनवा रही है. इस दौरान उन्नती ग्रुप की सचिव पौली पांडेय एंव निहारिका सिंह, प्रभाशमंजरी, ममता राऊत, प्रमिला मोहंती, कदाम्बिनी राऊत, मालती देवी, सुषमा सुंडी, जोंगा बोयपायी, ललिता महता, सुशीला यादव, मधु सिंह, दिपिका, चंचल, अंजू चौहान आदि मौजूद थी. [wpse_comments_template]