Kiriburu/Gua : गुवासाई के मुंडा स्वर्गीय बामिया पूर्ति के घर शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा पहुंचे. उन्होंने दुख की इस घड़ी में स्वर्गीय बामिया पूर्ति के परिवारों को सांत्वना दी. स्वर्गीय बामिया पूर्ती के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर मधु कोड़ा एवं गीता कोड़ा ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे विभिन्न गांव के मुंडा, मानकी, डाकुआ तथा ग्रामीणों ने भी स्वर्गीय बामिया पूर्ति को श्रद्धांजलि दी. परिवार को ढांढस देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि स्वर्गीय बामिया पूर्ति की अचानक हुई मृत्यु पर आज हम ही नहीं बल्कि सारंडा क्षेत्र के तमाम लोग मर्माहत हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : तीन किमी लंबी सड़क व पुलिया निर्माण का प्राक्कल होगा तैयार
स्वर्गीय पूर्ति सामाजिक, मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. गांव का विकास को लेकर इनकी अग्रणी भूमिका रही है. वह एक अच्छे फुटबॉलर थे. वह लोगों को भी फुटबॉल खेलने की ट्रेनिंग भी दिया करते थे. मुंडा रहते हुए इन्होंने लोगों की निश्पक्ष भाव से सेवा की. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं उसके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने भी उनके परिवार को सांतावना दी.
Leave a Reply