Search

किरीबुरु : मकर संक्रांति पर रामतीर्थ में हजारों भक्तों की उमड़ी भीड़

Kiriburu (Shailesh Singh) : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगन्नाथपुर प्रखंड के जैंतगढ़ के नजदीक राम तीर्थ मंदिर में हजारों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मकर संक्रांति के अवसर पर राम तीर्थ में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. यहां स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने हेतु झारखण्डओडिशा के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में भक्त आते हैं. भक्तों की भीड़ को नियंत्रित व विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु जगन्नाथपुर थाना पुलिस के अलावे जिला पुलिस-प्रशासन की टीम तैनात रहती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Kiriburu-Makar-Sankranti-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : ‘टाइगर">https://lagatar.in/tiger-zinda-hai-india-alliance-will-repeat-the-history-of-2004-jairam-ramesh/">‘टाइगर

जिंदा है’, 2004 का इतिहास दोहरायेगा इंडिया गठबंधन : जयराम रमेश
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Kiriburu-Makar-Sankranti-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस मंदिर में पूजा करने के लिए भारी संख्या में महिलायें व बच्चे भी पहुंचे. मंदिर व मेला कमिटी भक्तों को कतारबद्ध मंदिर में पूजा करने हेतु जाने की व्यवस्था की है. मंदिर के बाहर चारों तरफ मिठाइयां, खाने-पीने, खिलौना, शृंगार आदि की सैकड़ों दुकानें लगी हैं. आज के मेला से कई लोगों को रोजगार मिलता है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-alleges-pm-decided-the-time-to-announce-milind-deoras-resignation/">कांग्रेस

का आरोप, मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय पीएम ने किया तय
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp