Kiriburu/Chakradharpur : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ने शनिवार को सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची से मिला. मुलाकात के दौरान एक ज्ञापन सौंपा. इसमें प्लस टू उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षक इकाई स्वीकृत करने की मांग की गई है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अमीन अहमद ने बताया कि झारखंड में उर्दू की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के हित का ध्यान रखते हुए सभी कोटि के प्लस टू उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षक इकाई स्वीकृत करने का आग्रह शिक्षा सचिव से की गई है. उन्होंने कहा कि 2021 के जैक माध्यमिक परीक्षा में 29011 बच्चे उर्दू भाषा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. 2022 के माध्यमिक परीक्षा में उर्दू विषय के विद्यार्थियों की संख्या इससे भी बड़ी हो सकती है. मैट्रिक पास करने के बाद इंटरमीडिएट में इन उर्दू विद्यार्थियों को नामांकन लेने में काफी दिक्कतें आती है. क्योंकि अधिकतर इंटरमीडिएट कक्षाओं में उर्दू की शिक्षा देने के लिए शिक्षक इकाई स्वीकृत नहीं है. हमारी संघ आग्रह पुर्वक मांग की है कि सभी प्लस टू एवं इंटर कॉलेजों में उर्दू शिक्षकों की यूनिट स्वीकृत कर शिक्षकों की बहाली की जाए. जिन सामान्य विद्यालयों में दस या उससे अधिक उर्दू पढ़ने वाले बच्चे नामांकित हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : तीन किमी लंबी सड़क व पुलिया निर्माण का प्राक्कल होगा तैयार
वहां उर्दू शिक्षक इकाई स्वीकृत करते हुए शिक्षक पदस्थापित किया जाए. उर्दू मध्य विद्यालय को उच्च और उच्च को प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित की जाए तथा सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षक इकाई दे कर शिक्षक नियुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि हमारी जायज मांगों पर छात्रहित में निर्णय लेकर उर्दू शिक्षकों की इकाई स्वीकृत एवं नियुक्ति की पहल शिक्षा सचिव द्वारा की जाएगी. मेमोरंडम की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, अध्यक्ष, झारखंड अधिविद् परिषद एवं सचिव, झारखंड अघिविद् परिषद को भी दी गई है. मेमोरंडम में संघ के वरीय उपाध्यक्ष नाजिम अशरफ व केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने हस्ताक्षर किये है.
[wpse_comments_template]