Kiriburu (Shailesh Singh) : मालगाड़ी के चक्के के बगल में एक संकीर्ण स्थान पर बैठ चार बच्चों द्वारा जान जोखिम में डाल अन्यत्र जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो रेलवे के मालगाड़ी के कर्मचारियों द्वारा हीं बनाया गया है. जब इन कर्मचारियों ने देखा की चार बच्चे दो-दो करके अलग-अलग मालगाड़ी के चक्कों के बीच बैठकर अन्यत्र जा रहे हैं. इसके बाद मालगाड़ी को रोकवा कर चारों बच्चों को सुरक्षित निकाला गया. चारों बच्चे करमपदा क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह मालगाड़ी सेल की किरीबुरु अथवा मेघाहातुबुरु खदान से लौह अयस्क ढुलाई हेतु इस्तेमाल हो रही थी. इसी दौरान चारों बच्चे इसके अंदर घुसकर बैठ गये होंगे. इससे चारों बच्चों की जान भी जा सकती थी. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लगातार न्यूज नहीं करती है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : डांगुवापोसी में मालगाड़ी डीरेल, कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढे़
Leave a Reply