Search

किशनगंज : फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले सात बदमाश धराये

Kishanganj :  बिहार के किशनगंज में पुलिस ने सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो डीएसपी और पुलिस अधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. उनके पास से छह मोबाइल और 7,470 रुपये नकद बरामद भी हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संतोष कुमार (मधुबनी) के रूप में हुई है. वहीं कौशल, अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद व एक नाबालिक युवक पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं.  पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है.

चालकों को डराकर वसूलते थे पैसे 

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. सात बदमाशों में से एक कौशल ने डिफेंस की वर्दी पहनी थी और वह खुद को पूर्णिया एसएसबी का जवान बता रहा था. सभी युवक कार में सवार होकर सड़कों पर वाहनों को रोकते थे और चालकों को डराकर पैसे वसूलते थे. वे वाहन चालकों को यह कहकर धमकाते थे कि "डीएसपी साहब गाड़ी में बैठे हैं और डर से सभी उन्हें पैसे भी दे देते थे  
Follow us on WhatsApp