Koderma : शुक्रवार को कमल किशोर सोन, संयुक्त सचिव, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इम्पलॉयमेंट गर्वमेंट ऑफ इंडिया कोडरमा पहुंचे. यहां जल शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया. डीसी आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज ने बुके देकर उनका स्वागत किया. उसके बाद केके सोन ने प्रखंड कार्यालय चंदवारा के समीप आजाद सरोवर का जायजा लिया. मौके पर डीसी ने बताया कि अमृत सरोवर के तहत जलाशय को विकसित किया जा रहा है. जिसमें पर्यटन, बच्चों का पार्क, जल संरक्षण, मछली पालन, बागवानी को विकसित किया जायेगा. संयुक्त सचिव ने अमृत सरोवर के तहत जलाशय के कार्योंं को सराहा और संतोष जताया. इसके बाद केके सोन ने परिसदन कोडरमा के समीप स्थिति परिसदन सरोवर का भी जायजा लिया. डीसी ने बताया कि यहां भी पर्यटन, बच्चों का पार्क, जल संरक्षण, मछली पालन, बागवानी, जंगली जानवरों को पीने के पानी की व्यवस्था के साथ विकसित किया जायेगा.
स्वावलंबी ग्राम अरकोसा एवं कर्मा गढ़ा का डीसी ने किया निरीक्षण

मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी पंचायत के स्वावलंबी ग्राम अरकोसा एवं कर्मा गढ़ा का निरीक्षण शुक्रवार को डीसी आदित्य रंजन और डीडीसी ऋतुराज ने संयुक्त रूप से किया. गौरतलब है कि स्वावलंबी ग्राम अरकोसा को पिछले दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया है. स्वावलंबी ग्राम ओरकोसा के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर ग्राम में छोटे-छोटे विकास के कार्य किए गए हैं. प्रत्येक दिन चौपाल एवं सप्ताह में ग्राम सभा कर किसी भी कार्य करने का निर्णय लिया जाता है.
गौरतलब है कि ग्राम ओरकोसा में आगामी 27 मई को सचिव, जल शक्ति मंत्रालय आनेवाले हैं. इसी को देखते हुए शुक्रवार को डीसी एवं डीडीसी ने ग्राम ओरकोसा के स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, डोभा, बागवानी, पौधारोपण, नाली साफ-सफाई एवं कूड़ादान आदि का निरीक्षण किया. साथ ही कई निर्देश दिए. इसके उपरांत ग्राम कर्मा गढ़ा का भी निरीक्षण किया गया. वहां ग्रामीणों ने डीसी से बकरी पालन, बत्तक पालन की मांग की. निरीक्षण के दौरान मरकच्चो बीडीओ पप्पू रजक, सीओ राम सुमन प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राकेश रंजन, जेई जागेश्वर उरांव, रोजगार सेवक महेश कुमार, थाना प्रभारी मरकच्चो लव कुमार, उत्तरी पंचायत मरकच्चो मुखिया रंजीत कुमार सिंह, कनीय अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग दीपक कुमार, सहायक अभियंता सूरज कुमार, जल जीवन मिशन जिला समन्वयक दीपक कुमार के अलावे पूजा कुमारी, ममता कुमारी, दामोदर प्रसाद कुशवाहा, संजय कुमार, माहेश्वरी कुशवाहा, किशुन महतो, बुधन महतो, किशुन राम, प्रदीप पासवान, पिंटू वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Subscribe
Login
0 Comments