Abu Dhabi: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को लगता है कि उनके गेंदबाजों को यहां की पिच का अनुमान है, और वे बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.
3 अक्टूबर को खेले गये मैच में मिली थी हार
पैट कमिन्स की अगुवाई वाले केकेआर के आक्रमण की तीन अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के सामने कुछ नहीं चली और उनकी टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन उनकी टीम यहां के मैदान से अच्छी तरह वाकिफ है और इसलिए टीम को चेन्नई के खिलाफ बेहतर परिणाम हासिल करने की उम्मीद है.
हमारे लिए ये मैदान घरेलू है – त्रिपाठी
त्रिपाठी ने चेन्नई के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हम लंबे समय से लगातारयहां पर अभ्यास कर रहे हैं. यह हमारे लिए घरेलू मैदान जैसा है. हमें इस मैदान पर खेलने का कुछ अनुभव है. हमारे गेंदबाज जानते हैं कि यहां पर किस लेंथ की गेंदबाजी करनी है.
उन्होंने कहा कि यहां हमारे पिछले मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) में सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया था. यहां का मैदान बड़ा है और यह शारजाह से पूरी तरह से भिन्न है. हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे.