Ranchi: झारखंड में रविवार को भी अधिकांश शहरों का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. दोपहर से पहले गर्मी का अहसास होगा. राजधानी समेत राज्य के दक्षिणी हिस्सों पर दोपहर बाद बादल छा सकते हैं. तेज हवा चल सकती है. कही-कहीं गरज के साथ बूंदा-बांदी होने की संभावना है. पलामू और कोडरमा का तापमान 40 डिग्री के करीब रहेगा. इन शहरों में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक हो सकता है. इससे यहां उमस की गर्मी सताएगी.
विभिन्न शहरों में रविवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 38.0 22.0
बोकारो 38.0 23.0
पलामू 40.0 25.0
दुमका 38.0 22.0
जमशेदपुर 38.0 24.0
देवघर 38.0 22.0
गिरिडीह 37.0 23.0
धनबाद 38.0 23.0
हजारीबाग 38.0 22.0
रामगढ़ 38.0 21.0
कोडरमा 40.0 26.0