घोटाला- सीबीआई कोर्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर सुनीता केरकेट्टा की जमानत याचिका खारिज
- बंधु तिर्की- मांडर से कांग्रेस के विधायक हैं. इन पर अपने मंत्रित्व काल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में इनके खिलाफ मामले का ट्रायल चल रहा है. फिलहाल केस में सीबीआई की ओर से गवाहों के बयान दर्ज करवाये जाने के स्टेज पर है मामला.
- भानू प्रताप शाही - भवनाथपुर से बीजेपी विधायक पर अपने मंत्रित्व काल में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ मनी लांड्रिंग का भी गंभीर आरोप है. इनका मामला भी रांची ईडी की स्पेशल कोर्ट में चल रहा है. फिलहाल केस में सीबीआई की ओर से गवाहों के बयान दर्ज कराये जाने के स्टेज पर है.
में 4 नाबालिग दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
- कमलेश सिंह - हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश सिंह भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और मनी लांड्रिंग का आरोप झेल रहे हैं. इनके मामले का ट्रायल भी रांची सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. सीबीआई ने अब तक कई गवाहों का बयान दर्ज कराया है. कुछ गवाहों के बयान दर्ज होने बाकी हैं.
- सीता सोरेन - जामा विधायक का मामला सीबीआई कोर्ट में लंबित है. सीबीआई अब तक इनके केस में 114 गवाहों के बयान अदालत के समक्ष दर्ज करवा चुकी है. लगभग 50 गवाहों के बयान दर्ज होने बाकी हैं. सीता सोरेन पर राज्यसभा चुनाव, 2012 में हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त होने का आरोप है.
Leave a Comment