LagatarDesk: मौसम बदलते ही स्किन की जरूरतें भी बदल जाती हैं. अब गर्मियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, ऐसे में ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी कई तरह की समस्याएं शुरू हो गई हैं. इस मौसम में जब ह्यूमिडिटी एयर की ड्राईनेस के साथ मिक्स होती है तो इससे खासतौर पर ऑयली स्किन वाली महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ये चीजों गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को यूज नहीं करनी चाहिए
गलत क्लींजर का इस्तेमाल करना
स्किन केयर रूटीन में सबसे पहला नंबर स्किन क्लींजिंग का आता है. दरअसल गर्मियों में आपकी स्किन को डीप क्लींजिंग की जरूरत होती है. सन एक्सपोजर आपकी स्किन को काफी प्रभावित करता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसे क्लींजर को यूज करें, जिसमें माइल्ड एक्सफोलिएंट्स शामिल हों ताकि स्किन की डीप क्लीनिंग हो सके.
अधिक मैटिफाई प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना
गर्मियों में ऑयली स्किन अतिरिक्त शाइनी और ग्रीसी नजर आती है. जिससे निपटने के लिए लोग मैटिफाई प्रॉडक्ट जैसे पाउडर और मिस्ट का इस्तेमाल करती हैं. यह प्रॉडक्ट चेहरे के तेल से निपटने के जगह पोर्स को क्लॉग कर देते हैं. इसलिए गर्मियों में बहुत अधिक मैटिफाई प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें. इसके बजाय उस ऑयल को नियंत्रित करने के लिए कुछ हाइड्रेशन टोनर्स लें. इसके अलावा गर्मियों में अपने चेहरे को एक फ्रेशनेस देने के लिए अल्कोहल-फ्री एस्ट्रिंजेंट का विकल्प भी चुन सकती हैं.
चेहरे को बार-बार टच करना
जब चेहरा ऑयली और चिपचिपा होता है तो न चाहते हुए भी हम उसे बार-बार छूते हैं. लेकिन ऑयली स्किन में संक्रमण जल्दी विकसित होने की संभावना होती है. इसलिए अगर आप बार-बार अपनी स्किन या फेस को छूते हैं, तो इससे एक्ने, रैशेज और स्किन में जलन भी हो सकती है. इसलिए पसीने और तेल को पोंछने के लिए ब्लॉटिंग पेपर या सॉफ्ट टिशूज यूज करें.
पर्याप्त एक्सफोलिएट न करना
सर्दियों में हम सभी स्किन को सही तरह से एक्सफोलिएट करते हैं, क्योंकि स्किन पर ड्राई पैचेस साफतौर पर नजर आते हैं. गर्मियों में अक्सर ऑयली स्किन वाले लोग इस स्किन केयर स्टेप को स्किप कर देते हैं.