Soman भी कोरोना की चपेट में आ गये थे. जैसे ही Milind का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया उन्होंने तुरंत अपने फैंस को यह जानकारी दी. और खुद को क्वारनटीन कर लिया था. अब Milind का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया हैं. एक्टर मिलिंद ने पत्नी अंकिता संग तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस">https://english.lagatar.in/actress-bhumi-pednekar-also-became-corona-positive-alia-bhatts-health-has-improved/45553/">एक्ट्रेस
Bhumi Pednekar भी हुई कोरोना पॉजिटिव, Alia Bhatt की तबीयत में आया सुघार
कोविड 19 से जंग जीते Milind Soman
अपने इंस्टाग्राम पर Milind Soman ने एक फोटो शेयर की है. इसमें उनके साथ उनकी पत्नी Ankita भी नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- `क्वारनटीन का समय खत्म हुआ. रिपोर्ट निगेटिव आयी है. आप सभी की दुआओं और पाजिटिविटी के लिए धन्यवाद`. इस पोस्ट के साथ Milind ने अपनी पत्नी Ankita को उनका ख्याल रखने के लिए थैंक यू कहा. Milind के मना करने के बाद भी Ankita गुवाहाटी से उनके पास चली गई.https://www.instagram.com/p/CNR_FFCnffq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
Milind ने क्नवारंटीन के समय किया इन चीजों का इस्तेमाल
पोस्ट को शेयर करते हुए Milind ने यह भी बताया कि क्वारंटीन के समय वह एक काढ़ा पी रहे थे. उन्होंने बताया कि उनसे बहुत लोगों ने पूछा था कि क्वारनटीन के बीच उन्होंने किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया. इसका जवाब देते हुए Milind ने बताया कि उन्होंने धनिया, काली मिर्च, तुलसी, अदरक और गुड़ से बना काढ़ा पिया. पहले हफ्ते वे कुछ सूंघ नहीं पा रहे थे. इस दौरान उन्होंने दवाइयां या सप्लीमेंट्स की जगह ब्लड थिनर लिया. आगे एक्टर ने लिखा कि डॉक्टर्स की बातों पर अमल करें. इसे भी पढ़ें: दर्शकों">https://english.lagatar.in/the-audiences-favorite-anupam-was-also-corona-positive-celebrating-the-birthday-in-a-different-way/45921/">दर्शकोंकी चहेती अनुपमां भी हुई कोरोना पॉजिटिव, अलग अंदाज में किया बर्थडे सेलीब्रेट
Leave a Comment