Koderma: दुनिया भर में लोगों को तेजी के कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सदर प्रखंड में भी वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. जिसके लिए सदर अस्पताल के अलावा अलग से स्थाई सेंटर बनाए गये हैं. शुक्रवार को 104 वर्षीय एक महिला वैक्सीन लेने पुहंची. वृद्ध महिला गिरिजा देवी अपने नवाशे के साथ कोरोना की वैक्सीन लेने पहुंचीं. जो मरकच्चो प्रखंड की पडरिया की रहने वाली हैं.
alt="" class="wp-image-47892"/>
इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-09-april-where-are-the-queues-for-cremation-kashi-vishwanath-temple-controversy-why-is-nishikant-being-disputed-read-other-11-news-in-one-place/47824/">शाम
की न्यूज डायरी | 09 April | कहां दाह-संस्कार के लिये लग रही कतार | काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद | निशिकांत क्यों बनते जा रहे विवादित | अन्य 11 खबरें एक जगह पढ़ें
अफवाहों पर न दें ध्यान, वैक्सीन लगवाने की अपील
कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद वृद्ध महिला ने कहा कि, मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. और मैं पूरी तरह ठीक हूं. उन्होंने समाज के लोगों से भी वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. इस संबंध में मेडिकल अफसर डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि, मैं उनका धन्यवाद करता हूँ कि इस उम्र में भी वो टीका लेने सेंटर पर आयीं. साथ ही, मैं लोगों से भी अपील करता हूँ कि वे भी आकर टीका लगवाएं और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-09-april-mamta-said-modi-does-hindu-muslim-everyday-hindi-translation-of-second-link-of-corruption-in-rafale-purchase-story-of-jaya-bachchans-wedding-three-terrorist-killed-in-jam/47588/">दोपहर
की न्यूज डायरी | 09 April | ममता ने कहा मोदी रोज हिन्दु-मुस्लिम करते हैं | राफेल खरीद में भ्रष्टाचार की दूसरी कड़ी का हिन्दी अनुवाद | जया बच्चन की शादी से जुड़े किस्से | जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी ढेर | प्रवासी मजदूरों का हाल | साथ में जानें मौसम का हाल व राशि फल
Leave a Comment