व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम अतिआवश्यक है : अनिल कुमार
Koderma: चेचई, चाराडीह स्थिति विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में सीसीए करिकुलम के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नर्सरी से चतुर्थ तक के सभी बच्चे व बच्चियों ने भाग लेकर समाज के विभिन्न पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, पुलिस,आर्मी, परी, मॉडल खिलाड़ी एवम् शिक्षक वगैरह के वेशभूषा में बच्चों ने रैंप वॉक कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा व उत्सुकता देखने को मिली. जब छोटे-छोटे बच्चे अलग-अलग अंदाज में रैंप वॉक कर रहे थे तो लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रहे थे. उन सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी उत्सुकतापूर्वक बच्चों को मंच पर प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें :कोडरमा : महिला कबड्डी टीम के लिए खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की गई समेत 2 खबरें
समृद्धि कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया
अंत में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त समृद्धि कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त सोनम कुमारी एवम तृतीय स्थान प्राप्त कनक कुमारी को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निर्देशक अनिल कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां एक ओर बच्चों के अंदर उत्साह बढ़ता है तो दूसरी ओर समाज विभिन्न पेशेवर लोगों को वेश भूषा व उसके पहलुओं के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही साथ उनके माता-पिता भी उत्साहित रहते हैं. बच्चों के अंदर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए इस तरह का कार्यक्रम अति आवश्यक है. इस कार्यक्रम में प्राचार्य राधेश्याम पंडित सह निदेशिका खुशबू गुप्ता शिक्षक राहत अली, उत्तम कुमार, राजीव रंजन, चंदन कुमार चौधरी, अनुपम कुमार दास एवम शिक्षिका सुचित्रा सिन्हा, रानी देवी, रिंकी देवी, पूजा यादव, निशा भारती, सुनंदा पाठक व द्रक्षा प्रवीण इत्यादि उपस्थित थे.
दूसरी खबर
डीएवी स्कूल में बच्चों ने किया अपनी प्रतिभाओं का उम्दा प्रदर्शन
Koderma: डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में सतत विकास प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा एलकेजी से दूसरी के बीच बच्चों के बीच सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को सफाई का महत्त्व एवं मिलजुल कर रहने के फायदे समझाये गये. बच्चे अच्छा भोजन जैसे मिठाई, सलाद तथा स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन लाकर अपने दोस्तों के साथ साझा कर खाए. साथ ही स्वच्छता का पालन करने के लिए बच्चे पेपर नैपकिन, पेपर साबुन का प्रयोग करें. साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. हमें साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए. कक्षा तीसरी से पांचवी के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने अपना जलवा बिखेरा.
इसे भी पढ़ें :चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, TPC का सबजोनल कमांडर समेत 5 अरेस्ट, एके-56, रायफल और कारतूस बरामद
आरोही गुप्ता और रामकृष्ण सदन की कुमुद सिंह रहीं प्रथम
बच्चों ने जी20 शिखर सम्मेलन, चंद्रयान, डिजिटल इंडिया, मास्क, किसान, भारत जैसे विविध विषयों को अपने परिधान द्वारा प्रदर्शित किया. जिसमें राजाराम सदन की आरोही गुप्ता और रामकृष्ण सदन की कुमुद सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर राजाराम सदन की प्रित्यांशा, दयानंद सदन के अद्विक और लावण्या रहे. तृतीय स्थान दयानंद सदन की आयुषी वर्णवाल और रामकृष्ण सदन के अर्णव संघयी ने प्राप्त किया. निर्णायक की भूमिका शिल्पी गुप्ता ने निभाई. कक्षा छठी से आठवीं के बीच विंड चाइम निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें रामकृष्ण सदन की आयुषी कुमारी, दयानंद सदन की अतिशा वर्णवाल प्रथम स्थान पर रहीं. द्वितीय स्थान दयानंद सदन के सौरभ यादव, राजाराम सदन की आन्या यादव, रामकृष्ण सदन की दीपिका शर्मा ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर दयानंद सदन की आयुषी प्रिया, अनमोल यादव राजाराम मोहन सदन की समृद्धि सिन्हा, दीपांशु कुमार रहे. निर्णायक की भूमिका लक्ष्मी कुमारी ने निभाई.
वालीबॉल प्रतियोगिता में रामकृष्ण सदन विजयी
कक्षा नवमी के छात्रों बीच हुई वालीबॉल प्रतियोगिता जिसमें दयानंद सदन और रामकृष्ण सदन के छात्रों ने भाग लिया. रामकृष्ण सदन विजयी रहा. वॉलीबॉल खेल का संचालन अनिल कुमार और कामेश्वर कुमार की देख-रेख में संपन्न हुआ. इन सभी प्रतियोगियों की प्रतिभा को देखकर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए. उन्होंने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. बच्चे विविध विषयों के ज्ञान प्राप्त करते हैं. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह और महज़बी प्रवीण की सराहना कीऔर बच्चों के विकास के लिए इसी तरह के कार्यक्रम करवाते रहने की आशा व्यक्त की.