Ranaut ने ट्वीटर पर जमकर की Sanya Malhotra के एक्टिंग की तारीफ
कई मरीजों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाये गये है
बता दें कि मंगलवार को हुई जांच में कोडरमा सदर में 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 6 व मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 मरीज मिले है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में कुछ में सर्दी खांसी की शिकायतें थी. वहीं कुछ मरीजों में इस बीमारी के फिलहाल कोई लक्षण नहीं मिले हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 2 को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-unknown-body-found-in-gaya-rail-section-police-investigating-the-case/43725/">कोडरमा: गया रेल खंड में अज्ञात शव बरामद, पुलिस कर रही मामले की जांच
अधिकांश मरीज झुमरीतिलैया शहर और कोडरमा के है
सदर अस्पताल में पॉजिटिव पाए गए 11 मरीजों में अधिकांश झुमरीतिलैया शहर व कोडरमा के रहने वाले हैं. इनमें एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं. जिनमें झुमरीतिलैया शहर के 55 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय पुरुष व 40 वर्षीय महिला शामिल है. इसके अलावा शहर के बिशुनपुर रोड निवासी 33 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 9 निवासी 34 वर्षीय पुरुष, कोडरमा के सुंदर नगर निवासी 33 वर्षीय पुरुष, झुमरीतिलैया शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी 81 वर्षीय महिला व 82 वर्षीय पुरुष के अलावा बिशुनपुर निवासी 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है. इसे भी पढ़ें -केंद्र">https://lagatar.in/center-releases-rs-30000-crore-of-gst-compensation-to-states-jharkhand-gets-rs-461-crore/43718/">केंद्रने राज्यों को जीएसटी कंपनसेशन का 30,000 करोड़ जारी किया, झारखंड को मिला 461 करोड़ रुपये