Search

कोडरमा : अवैध रूप से चल रहे 3 क्रेशर ध्वस्त, जिला टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

Koderma :  डोमचांच थाना क्षेत्र के चंचाल पहाड़ी के समीप अवैध रूप से चल रहे 3 क्रेशर ओर नवलशाही के पुरनाडीह में अवैध रूप से संचालित एक क्रेशर को सोमवार को जिला टास्क फोर्स की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. आपको बता दें कि प्रखंड सहित जिले में इसके पहले भी टास्क फोर्स की टीम विभिन्न जगहों में संचालित सैकड़ों अवैध क्रेशर को ध्वस्त किया है. इसके बाद भी कई जगह संचालक अवैध तरीके से क्रेशर चला रहे है, जिसपर उपायुक्त आदित्य रंजन लगातार जिला टास्क फोर्स की बैठक कर अवैध रूप से चल रहे क्रेशर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-seller-disappeared-during-lottery-draw-ticket-buyers-created-ruckus/">सरायकेला

: लॉटरी ड्रॉ के समय विक्रेता हुआ गायब, टिकट खरीदने वालों ने किया बवाल [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp