Koderma : शुक्रवार देर रात अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों ने चंदवारा और नवलशाही थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान 4 हाइवा को जब्त किया गया. खनिज लदे वाहनों का सघन चेकिंग अभियान के दौरान 1 वाहन को पकड़ा गया, जिसमें बोल्डर लदा हुआ था. वहीं नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज लदे वाहनों की जांच के दौरान 3 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमें गिट्टी लदा हुआ था. JIMMS Portal पर जाँच करने पर भी उक्त सभी वाहनों में लदे खनिज का कोई परिवहन चालान प्रदर्शित नहीं हुआ. वाहनों में लदे खनिज के बावत किसी प्रकार का कागजात, परिवहन चालान नहीं पाये जाने पर जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया. थाना में वाहनों को रखा गया है. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय और पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, देखें तस्वीरें
Leave a Reply