जयंती को लेकर SAIL के SC/ST कर्मचारी फेडरेशन बोकारो ने की बैठक [caption id="attachment_45480" align="aligncenter" width="600"]
alt="आग को बुझाते गांव के लोग और अग्निशन विभाग के कर्मचारी" width="600" height="400" /> आग को बुझाते गांव के लोग और अग्निशन विभाग के कर्मचारी[/caption]
जंगल की आग ने खेतों में खड़ी फसल को चपेट में लिया
किसानों ने कहा- हमने गरीब किसान दिन-रात खून-पसीना लगाकर अपनी फसल तैयार किया था. अचानक जंगल में लगी आग ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर अरहर की खेती की थी. किसानों ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने की मांग की है. इस संबंध में गोरियाडीह गांव के कृषक मित्र कैलाश साव एवं सहयोगी उद्यान मित्र भुनेश्वर दास ने घटना की जानकारी जिला एवं प्रखंड प्रशासन को देते हुए मदद की गुहार लगाई. इसे भी पढ़ें- डिप्टी">https://english.lagatar.in/deputy-cm-warns-administration-arrests-of-killers-should-take-place/45452/">डिप्टीसीएम ने प्रशासन को दी चेतावनी, हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए [caption id="attachment_45481" align="aligncenter" width="600"]
alt="घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी" width="600" height="400" /> घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी[/caption]
जंगल की आग की चपेट में आये खपरैल के 5 मकान
दूसरी ओर मरकच्चो प्रखंड के पुरनानगर पंचायत अंतर्गत ग्राम कारी खोखो में अगलगी की घटना में एक साथ पांच खपरैल के मकान और उसमें रखा समान जल गया. घटना रविवार दोपहर की है. अगलगी की घटना में अजमेरी खातून, मो.शम्सुद्दीन, मो. सुलेमान, मो. कुर्बान व मसो. रसूला खातून का घर जला है. अगलगी की घटना के समय अजमेरी खातून अपने परिवार के साथ घर में थी. इसी दौरान अचानक उसके घर में आग के साथ धुंआ उठने लगा. तेज हवा के साथ आग बेकाबू हो गई और देखते ही देखते एक घर से बगल के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण आग बुझाने में कामयाब हो गए. लेकिन इस दौरान मकान सहित घर में रखी खाद्य सामग्री व अन्य समान जल कर राख हो गया. इसे भी पढ़ें- कोरोनाः">https://english.lagatar.in/corona-airport-passengers-will-have-to-reach-the-airport-three-hours-before-monday/45466/">कोरोनाःसोमवार से विमान यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
लोगों ने प्रशासन से की मुआवजा दिलाने की मांग
अजमेरी खातून के अनुसार अगलगी की इस घटना में मकान समेत घर में रखे 25 हजार नकद, पांच क्विटल आलू, ढाई क्विटल चावल, ढाई क्विटल गेंहू, पशु चारा, कपड़ा आदि जल कर राख हो गया। घटना की क्षतिपूर्ति को लेकर प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी, जिप सदस्य राजकुमार यादव, उपप्रमुख शमशूल खान, मुखिया सोनी देवी ने पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष के तहत जिला व प्रखंड प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- SDO">https://english.lagatar.in/sdo-inspects-kovid-hospital-motivated-for-vaccination/45470/">SDOने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
Leave a Comment