Search

कोडरमा: विधवा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गांव के ही पांच लोगों पर लगा आरोप

Koderma: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा महिला ने गांव के पांच लोगों पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद वह अपने पिता के साथ रहने आ गयी. इधर गांव का ही रहने वाला एक शख्स उसपर बुरी नजर रखता था. दो दिन पहले 16 मार्च को मो तौफीक, मो जाकिर, मो तौकीर, मो शाकिर और मो इकबाल घर में घुस आए और दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि शोर करने पर उसकी मां पहुंची. तब सभी बदमाश वहां से भाग गए. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-two-houses-stolen-in-chas-police-station-area-due-to-panic-in-the-area/39296/">बोकारो:

चास थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी से इलाके में दहशत
घटना को लेकर भादवि की धारा 376, 511, 34 के तहत कांड संख्या 40/21 दर्ज किया गया है. और फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. हालांकि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन मामले में जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पुलिस की तरफ से दिया गया है. इसे भी पढ़ें- CoronaAlert:">https://lagatar.in/coronaalert-wear-masks-if-you-leave-your-home-more-than-2-lakh-fine-recovered-from-415-people-on-march-18-in-ranchi/39290/">CoronaAlert:

घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें, रांची में 18 मार्च को 415 लोगों से 2 लाख से अधिक जुर्माने की वसूली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp