Search

कोडरमा : मधुबन जंगल में महुआ चुनने गये युवक पर भालू ने किया हमला

Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के मधुबन जंगल में सोमवार की सुबह महुआ चुनने गये युवक पर भालू ने हमला किया. भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - 53">https://english.lagatar.in/data-of-53-crore-facebook-users-leaked-more-than-60-lakh-people-of-india-included-in-the-list/45585/">53

करोड़ फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक, भारत भी इस लिस्ट में शामिल

महुआ चुनने के दौरान भालू ने किया हमला 

मिली जानकारी के अनुसार युवक मधुबन का रहने वाला है. जिसकी पहचान गुल्ली यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक गुल्ली यादव सोमवार को सुबह 5 बजे महुआ चुनने के लिए मधुबन जंगल गया था. महुआ चुनते चुनते वो घने जंगल की ओर चला गया. जहां कई जंगली जानवर के होने की आशंका है. जब युवक जंगल में महुआ चुन रहा था तभी भालू ने उसपर हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-45-year-old-mans-body-recovered-from-maithon-dam-family-members-feared-murder/45575/">धनबाद

: मैथन डैम से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सदर अस्पताल में युवक को कराया गया भर्ती 

भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कई अन्य लोग जंगल में महुआ चुनने गये हुए थे. आसपास के लोगों ने घायल युवक को देखा. लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. युवक का इलाज कोडरमा के सदर अस्पताल में चल रहा है. https://english.lagatar.in/koderma-forest-worker-shot-dead-police-involved-in-investigation/45558/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp