Search

कोडरमा: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बस, टेम्पो स्टैंड और पार्कों की हुई बंदोबस्ती

Koderma: झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड एवं चिल्ड्रन पार्क को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शुक्रवार को नगर प्रशासक के कार्यालय में बंदोबस्ती की गयी. जिसमें सरकारी बस स्टैंड में बड़े वाहन के लिए 2 लाख 75 हज़ार रुपये में धर्मेंद्र कुमार के नाम बंदोबस्ती की गई. वहीं पुरानी नगरपालिका के समीप स्थित टेंपो स्टैंड के लिए 2 लाख 80 हज़ार 600 रुपये में टेंपो स्टैंड की बंदोबस्ती धर्मेंद्र कुमार के नाम की गई. इसे भी पढ़ें- डीपीआर">https://lagatar.in/cm-instructs-to-process-the-tender-of-nh-under-dpr-stage-in-six-months/42767/">डीपीआर

स्टेज वाले निर्माणाधीन NH की टेंडर प्रक्रिया छह महीने में करने का सीएम ने दिया निर्देश

बस, टेम्पो स्टैंड और पार्कों की हुई बंदोबस्ती

इसके अलावा पूर्णिमा टॉकीज एवं महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित टेंपो स्टैंड के लिए 8 लाख 6 हज़ार 669 रुपये में टेम्पो स्टैंड की बंदोबस्ती गंगा यादव के नाम की गई. महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित बड़े वाहनों के स्टैंड के लिए 9 लाख 52 हज़ार रुपये में स्टैंड की बंदोबस्ती गंगा यादव के नाम की गई. कोडरमा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित चिल्ड्रन पार्क के बंदोबस्ती 6 लाख 81 हज़ार में सुभाष कुमार के नाम बंदोबस्ती की गई. इसे भी पढ़ें- CoronaUpdate">https://lagatar.in/coronaupdate-three-deaths-due-to-corona-in-jharkhand-active-case-increased-to-1402-with-308-new-patients/42755/">CoronaUpdate

: झारखंड में कोरोना से तीन की मौत, 308 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस बढ़कर हुआ 1402
https://lagatar.in/modi-reached-dhaka-said-i-and-my-colleagues-had-done-satyagraha-for-the-freedom-of-the-people-of-bangladesh/42676/

  https://lagatar.in/nikita-murder-case-tausif-and-rehan-sentenced-to-life-imprisonment/42590/

https://lagatar.in/president-ramnath-kovind-complains-of-chest-pain-admit-in-army-hospital/42468/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp