Arun Burnwal
Koderma: मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को मरकच्चो उत्तरी पंचायत के ग्राम कर्बलानगर में मूर्ति विसर्जन को लेकर निकले जुलूस के दौरान दो पक्षों झड़प हुई. इसमें 7 लोग घायल हो गए. विवाद के बाद झड़प की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार झड़प मे एक पक्ष के छह लोगों के घायल होने की बात बताई गयी है. दूसरे पक्ष का एक बच्चा है. मामला रविवार करीब साढ़े पांच बजे की है. जानकारी अनुसार पुनर्वास में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के लिए गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया था.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति, पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता
बताया जाता है कि इसी दौरान सड़क पर डीजे के आवाज से पशु इधर उधर भागने लगे. इसे लेकर पशुपालकों और लोगों के बीच विवाद हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक, अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा और नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा अन्य पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. उन्होंने मामला शांत कराते हुए मूर्ति का विसर्जन कराया. घायलों के नाम बबीता देवी, मीठी कुमारी, सत्यम कुमार, जयप्रकाश वर्मा, गोपाल वर्मा, दीपक वर्मा हैं. दूसरे समुदाय के जसीम अंसारी हैं, जो झड़प में घायल हो गए. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर कोडरमा पुलिस कप्तान घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी
Leave a Reply