हेमंत सोरेन ने पूजा देवी को किया सम्मानित
जिला के मरकच्चो प्रखंड के आर्कोसा गांव की पूजा देवी और कोडरमा प्रखंड की जरगा पंचायत स्थित कंझाटांड की पार्वती देवी व डोमचांच प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव की पार्वती देवी को सम्मान मिला है. विश्व जल दिवस के मौके पर राज्य स्तर पर इन तीनों महिलाओं को सम्मान मिला. विश्व जल दिवस पर विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन व जल संसाधन विभाग के मंत्री द्वारा पार्वती देवी और पूजा देवी को सम्मानित किया गया. सीएम ने महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके अलावा डोमचांच प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव की पार्वती देवी को भी जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया. डीसी ने कहा कि जिला के लिए यह गौरव का पल है. जिला प्रशासन कोडरमा की टीम द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निरंतर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, कोडरमा जिला हर क्षेत्र में बेहतर करते हुए आगे बढ़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ इस मुहिम से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें: पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-sse-inspected-the-foot-over-bridge-being-built-on-the-railway-platform/">पाकुड़: रेलवे प्लेटफार्म पर बन रहे ऊपरी पैदल पुल का एसएसई ने किया निरीक्षण [wpse_comments_template]