Koderma: झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव सह नागरिक सुरक्षा संघर्ष समिति कोडरमा के महासचिव, मनोज सहाय पिंकू ने बुधवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री,बादल पत्रलेख से रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात कर राज्य में विशेषकर कोडरमा जिला में सभी गैरमजरूआ जमीन की राजस्व रसीद निर्गत करने हेतु संबंधित उपायुक्त को आदेश पारित करने का मांग किया है.
इसे पढ़ें- साहिबगंज : प्रतिबंधित सिरप के साथ फर्जी डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदेश पारित कर वैसे सभी जमीन जिसका विक्रय पत्र, पट्टा या हुक्मनामा 1946 के पूर्व निर्गत हो चुका है एवं रजिस्टर टू में गैरमजरूआ भूमि के रूप में दर्ज है. उसकी रसीद जारी करने की बात कही है. ऐसे जमीन की रसीद जारी करने की प्रक्रिया को सरल करते हुए जो अभिलेख अनुमोदन हेतु पूर्व में भूमि सुधार उप समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजा जाता था. अब अंचल अधिकारी अपने स्तर से अभिलेखों की जांच कर स्थल का भौतिक सत्यापन कर रसीद जारी कर सकेंगे. जिन रैयतों के पास पूर्व में जारी मैनुअल लगान रसीद है, उस रसीद के आधार पर भी ऑनलाइन रसीद जारी करने की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू की माता का निधन, दाह संस्कार शुक्रवार को