Search

कोडरमा : डिजनीलैंड मेला को नगर प्रशासक ने किया सील

jhumri-tilaiya नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिमा टॉकीज मैदान में एक सप्ताह से संचालित डिजनीलैंड मेला को नगर प्रशासक हर्षवर्धन कुमार ने सील कर दिया. बताया जाता है कि मेला संचालक द्वारा नगर परिषद कार्यालय से मेला लगाने के लिए आदेश नहीं लिया था. मेला में कार्य करने वाले सुभाष कुमार ने बताया कि मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है और दोबारा नगर परिषद कार्यालय से मेला सुचारू रूप ले संचालित करने के लिए आदेश लिया जा रहा है. वहीं मेला सील होने से घूमने आए बच्चों को काफी निराशा हुई. निगम द्वारा पास में ही चंपारण मीट दुकान को भी सील किया गया. हालांकि, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-court-news-including-conviction-in-minor-rape-case/">धनबाद

: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार समेत कोर्ट की दो खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp