नमामि गंगे योजना के तहत मैथन डैम घाट पर गंगा आरती एवं गणेश वंदना [caption id="attachment_39794" align="aligncenter" width="600"]
alt="मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी" width="600" height="400" /> मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी[/caption]
सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला
ट्रेन से धुंआ निकलने की सूचना के बाद कोडरमा अधीक्षक एके सिंह ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इधर कोयला लदी मालगाड़ी 4.30 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचने के बाद करीब 5 बजे दमकल वाहन स्टेशन पहुंची. जहां दमकल वाहन कर्मी राजेश कुमार दूबे, छबील सिंह, विजय कुमार दुबे, धर्मदेव उरांव के द्वारा कोयले से उठती धुएँ पर काबू पाया गया. इस दौरान करीब 30 मिनट तक विद्युत आपूर्ति भी बंद रखी गई. सूचना पर रेल यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन संतोष कुमार आर के विद्यार्थी तत्काल मौके पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-grand-program-organized-at-telamchho-ghat-under-namami-gange-scheme/39761/">बोकारो:नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
Leave a Comment