Search

कोडरमा: मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाया

Koderma: रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अग्निशमन विभाग की समय रहते त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल फूलवसिया टोरी साइडिंग से बाढ़ एनटीपीसी के लिए कोयला लदी मालगाड़ी के एक बोगी में उठते धुएँ को समय रहते कोडरमा स्टेशन पर काबू पा लिया गया. ट्रेन के कोडरमा पहुंचने से पहले इसकी सूचना पिपराडीह स्टेशन मास्टर के द्वारा शुक्रवार अपराहन 3:45 कोडरमा स्टेशन अधीक्षक एके सिंह को दी गई थी. जबकि ड्राइवर सुजीत कुमार व गार्ड एस वर्णवाल को इसकी सूचना वॉकी टॉकी से दी गई. सूचना में बताया गया था कि, मालगाड़ी के इंजन से बोगी संख्या (22) 220220/10263 में धुआं उठ रहा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-ganga-aarti-and-ganesh-vandana-at-maithon-dam-ghat-under-namami-gange-scheme/39757/">धनबाद:

नमामि गंगे योजना के तहत मैथन डैम घाट पर गंगा आरती एवं गणेश वंदना
[caption id="attachment_39794" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/11-27.jpg"

alt="मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी" width="600" height="400" /> मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी[/caption]

सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

ट्रेन से धुंआ निकलने की सूचना के बाद कोडरमा अधीक्षक एके सिंह ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इधर कोयला लदी मालगाड़ी 4.30 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचने के बाद करीब 5 बजे दमकल वाहन स्टेशन पहुंची. जहां दमकल वाहन कर्मी राजेश कुमार दूबे, छबील सिंह, विजय कुमार दुबे, धर्मदेव उरांव के द्वारा कोयले से उठती धुएँ पर काबू पाया गया. इस दौरान करीब 30 मिनट तक विद्युत आपूर्ति भी बंद रखी गई. सूचना पर रेल यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन संतोष कुमार आर के विद्यार्थी तत्काल मौके पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-grand-program-organized-at-telamchho-ghat-under-namami-gange-scheme/39761/">बोकारो:

नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp