Search

कोडरमा: हाट बाजार को खुली जगह में किया गया शिफ्ट, झुमरीतिलैया में 4 स्थान तय

Koderma: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. कोरोना इस बार पहले से तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के दूसरी लहर में कोडरमा में अबतक 246 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. जबकि 1 की मौत भी हो चुकी है. सरकार ने कोरोना चेन को तोड़ने को लेकर कई गाइडलाइन जारी की है. झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर प्रशासन एक्शन में है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/amidst-corona-explosion-55-infected-in-jamtara-number-of-active-cases-increased-to-185/47958/">कोरोना

विस्फोट के बीच जामताड़ा में मिले 55 संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 185 हुई

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-9.jpg"

alt="खुले में बाजार लगाने के लिए झुमरीतिलैया में 4 स्थान तय" class="wp-image-47969"/>
खुले में बाजार लगाने के लिए झुमरीतिलैया में 4 स्थान तय

खुली जगहों में शिफ्ट होंगे हाट बाजार

भीड़ को नियंत्रित रखने को लेकर हाट बाजार को खुली जगहों में शिफ्ट कराया जा रहा है. जिसके लिए नगर परिषद क्षेत्र के 4 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां शब्जी, फल ठेला और स्ट्रीट वेंडर को शिफ्ट किया गया है. शहर के लोग अब इन्ही 4 जगहों पर सब्जी, फल की खरीददारी कर सकेंगे. नगर प्रशासक कौशलेश कुमार ने लोगों से अपील किया है कि जरूरत हो तो ही बाजार के लिए घरों से बाहर निकलें.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-news-diary-09-april-politics-about-corona-vaccine-situation-in-crematorium-high-court-comment-read-14-news-of-jharkhand-and-all-over-the-country/47854/">कोरोना

न्यूज डायरी | 09 April | कोरोना वैक्सिन को लेकर राजनीति, श्मशान घाट के हालात, हाई कोर्ट की टिप्पणी के अलावा पढ़े झारखंड और देश भर की 14 खबरें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp