Koderma: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन बागीटांड के समीप स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ से जिला प्रशासन जिले के निजी अस्पतालों को भी 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. इसी को लेकर बुधवार को कोडरमा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारीरोशमा डुंगडुंग ने झुमरीतिलैया शहर के निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-half-the-private-hospital-operators-have-not-submitted-the-list-of-reserved-beds/50013/">बोकारो:
आधे निजी अस्पताल संचालकों ने भी नहीं जमा की आरक्षित बेडों की सूची
alt="" class="wp-image-50123"/>
निजी अस्पतालों को 50 फीसदी बेड सुरक्षित रखने का निर्देश
कोविड के मरीजों के लिए बेड उलब्ध कराने के उद्देश्य से पदाधिकारियों ने आर्यन हॉस्पिटल, तिलैया क्लीनिक, होप हॉस्पिटल एवं शुभ लाभ क्लीनिक का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने क्लीनिक संचालकों को अपने क्लीनिक में 50 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरण तैयार रखने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-during-inspection-the-corpse-was-handed-over-to-the-infected-dead-family-members-by-taking-money-under-the-deputy-commissioners-nose/50038/">कोडरमा:
उपायुक्त की नाक के नीचे पैसे लेकर कोविड संक्रमित शव परिजनों के सुपुर्द
वीडियो देखें-