भक्ति भाव से मना श्री पारसनाथ भगवान का जन्म कल्याणक Koderma: श्री दिगंबर जैन समाज के नेतृत्व में रविवार को जैन धर्म के आठवें तीर्थकर देवाधिदेव 1008 चंदाप्रभु भगवान और 23वें तीर्थंकर 1008 श्री पारसनाथ भगवान का जन्म तप कल्याणक बहुत ही भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रातः दोनों मंदिरों में 1008 श्री चंदप्रभु भगवान और 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक के साथ सैकड़ों लोगों द्वारा अभिषेक किया गया. इसके बाद मूलनायक 1008 श्री पारसनाथ भगवान की प्रतिमा पर शांतिधारा का सौभाग्य समाज के अजित गंगवाल, मनोज गंगवाल को मिला. वहीं 1008 चंदप्रभु की छोटी प्रतिमा पर सुरेंद्र छाबड़ा व शैलेश छाबड़ा ने शांतिधारा अर्पित किया. इसके अलावा 1008 पारसनाथ भगवान की छोटी प्रतिमा पर रतन लाल व राकेश छाबड़ा, 1008 पारसनाथ की पत्थर की प्रतिमा पर बिमल बड़जात्या व संजय बड़जात्या एवं 1008 चंदप्रभु की अष्ठधातु की बड़ी प्रतिमा पर अशोक पटौदी व अनिल पाटौदी ने शांतिधारा का अर्पण किया. इसे भी पढ़ें-
आदित्यपुर">https://lagatar.in/news-from-adityapur-a-crowd-of-10-thousand-gathered-on-the-road-in-dahare-tusu/">आदित्यपुर
की खबरें : डहरे टुसू में 10 हजार की भीड़ उमड़ी सड़क पर अजित व मनोज गंगवाल ने किया शांतिधारा अभिषेक
इसके बाद सुबोध व आशा गंगवाल के नेतृत्व में संगीतमय पूजन के साथ जन्म तप कल्याणक पर प्रभु के श्रीचरणों मे श्रीफल और अर्घ्य अर्पण किया गया. इस अवसर पर समाज के मंत्री ललित सेठी ने बताया कि दोनों भगवान का जन्म वाराणसी की काशी नगरी में आज से हजारों वर्ष पूर्व हुआ था. तब से पूरे विश्व में इस दिन को जन्म कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. दिन में समाज के लोगों द्वारा मंदिर के शिखर पर जैन ध्वज मंत्रोच्चार के द्वारा लगाया गया. वहीं, संध्या में भव्य आरती के साथ कल्याण मंदिर स्त्रोत काव्य के द्वारा 44 दीपकों को प्रभु चरणों मे समर्पित किया गया. इसे भी पढ़ें-
भारत">https://lagatar.in/logo-and-tagline-of-bharat-jodo-nyaya-yatra-released-yatra-will-focus-on-social-issues/">भारत
जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो व टैगलाइन जारी, सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होगी यात्रा भव्य आरती के साथ 44 दीपकों को किया प्रज्जवलित
वहीं, स्थानीय पंडित अभिषेक जैन ने 1008 चंदप्रभु और 1008 पारसनाथ भगवान के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके त्याग और तपस्या के बारे में बताया. तत्पश्चात महिला संगठन द्वारा भव्य पालना झुलाने के साथ विशेष महाआरती की गई. सभी कार्यक्रम अजय सेठी की टीम के निर्देशन में संपन्न हुए. इस दौरान समाज के सभी वर्गों के श्रद्धालु मौजूद रहे. उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राज कुमार अजमेरा ने दी. [wpse_comments_template]