कोर्ट का सवाल, कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा, 50 प्रतिशत की सीमा नहीं रहने पर समानता का क्या मतलब
बहू पर लगाया मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप
नैनावती देवी ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि मैंने अपने बड़े बेटे प्रेम नायक को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है. और उससे हमारा किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है. इसके बावजूद मेरी बड़ी बहू हमें प्रताड़ित करती है. एवं हमारे घर पर कब्जा जमाने के लिए हमारे साथ मारपीट भी किया जाता है.शादी के बाद से ही ससुराल में रहता था लड़का
नैनावती देवी ने अपने दिए गए आवेदन में लिखा है कि मेरे तीन लड़के हैं. जिसमें से मेरा बड़ा लड़का का नाम प्रेम नायक है, जिसका विवाह 2008 में सुलोचना नायक पिता महेंद्र साव ग्राम बरवाडी प्रखंड मरकच्चो जिला निवासी के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही मेरी बड़ी बहू अपने पति यानी हमारे बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपने मायके में रहने लगी. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/election-commission-meeting-in-delhi-on-west-bengal-violence-today-visit-to-bengal-on-23rd/39826/">पश्चिमबंगाल हिंसा पर दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक आज, 23 को बंगाल दौरा
26 अगस्त 2019 को बड़े बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था
जिसके बाद हमलोगों ने अपने बड़े लड़के को 26 अगस्त 2019 से अपनी संपत्ति को बेदखल कर दिया. जिसे लेकर हमने कोर्ट से नोटरी भी करवा दिया था. उसके बाद से बड़े बेटे और बहू के साथ हम लोगों ने किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखा.मेरे साथ मारपीट कर मेरा हाथ तोड़ा
इसके बाद भी 18 मार्च 2021 को मेरी बहू सुलोचना देवी ने अपने साथ कुछ गुंडे लेकर मेरे घर आयी और मेरे साथ मारपीट किया और मेरा गला दबा दी. मेरे कमरे का ताला तोड़कर मेरा जेवर इत्यादि को लेकर उसी में रहने लगी. बहू के साथ उसके माता- पिता और बेटे के द्वारा लगातार मारपीट किया जाने लगा. मारपीट से मेरा हाथ टूट गया. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-woman-injured-by-bomb-exploding-near-forest/39822/">पलामू: जंगल के समीप बम फटने से महिला घायल
चंदवारा पुलिस ने आवेदन लेने से किया मना
नैनावती देवी ने आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. नैनावती देवी का आरोप था कि चंदवारा पुलिस को भी आवेदन देने के लिए जब मैं गई तो चंदवारा थाना पुलिस ने मुझे डांट डपट कर भगा दिया.जिसके बाद मुझे बाध्य होकर पुलिस कप्तान कार्यालय में आना पड़ा. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-day-of-struggle-for-the-people-of-aries/39817/">आजका राशिफल: मेष राशि के लोगों के लिए संघर्ष का दिन
Leave a Comment