Koderma : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 12 मार्च राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जायेगी.इसकी तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेन्द्र कुमार तिवारी ने की.
इसे भी पढ़ें-पलामू : पाटन में हुआ निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
मामलों के निष्पादन में आवश्यक पहल करने की अपील
प्रधान जिला जज ने उपस्थित अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहूलियत होती है, वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है. उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की. साथ ही साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से पक्षकारों को नोटिस करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके. प्रधान जिला जज ने सभी बैंकों के अधिकारियों को ऋण धारकों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि न्यायालय द्वारा भी अपने स्तर से उन्हें अपने मामले के निष्पादन के लिए सूचित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर: स्वास्थ्य सहायता योजना के शिविर में हुई 14 आवेदनों की जांच
ये थे उपस्थित
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक श्रवन कुमार सिन्हा, बैंक ऑफ़ इंडिया कोडरमा के वरीय शाखा प्रबंधक अखिलेश चंद्रा एवं झुमरी तिलैया के शाखा प्रबंधक बीजू राम चाराडीह के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार आनंद , पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी आर. बी. नाथ, झारखण्ड ग्रामीण बैंक के चन्दन कुमार वर्मा, बैंक ऑफ़ बड़ोदा के राहुल भाष्कर, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक रवि कुमार, आई. डी. बी. आई के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार वर्णवाल व रविन्द्र कुमार राणा, यूको बैंक झुमरी तिलैया के राहुल कुमार गोंड, एल. डी. एम. कार्यालय के सुमित कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह तथा संतोष कुमार मौजूद थे.
[wpse_comments_template]