Koderma :राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गुरुवार 16 मार्च को दिल्ली के डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने भाग लिया. दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय से कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा का चयन किया गया था.16 मार्च को दिल्ली में युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए नोडल पदाधिकारियों को यूथ अफेयर्स सेकेट्री मीता राजीव लोचन ने प्रशिक्षण दिया. साथ ही युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के सहायक सलाहकार कमल कुमार कर ने सभी नोडल पदाधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें :झुमरी तिलैया : लापरवाही के कारण करोड़ों रूपये के उपकरण हो रहे बर्बाद
पदाधिकारियों को दिये गये प्रमाण पत्र
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गाँव का सर्वेक्षण कैसे करना है. इस अवसर पर एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्रांजपे ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि कैसे अपने गोद लिए गए गाँव के प्रति तथा एनएसएस के कार्यों में सजग रहना है. कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद स्टेशन पर बिना टिकट 125 यात्री पकड़े गए
[wpse_comments_template]