Koderma: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यक्रम हुआ. इसका आयोजन कॉलेज के आइक्यूएसी प्रकोष्ठ ने किया. इसमें बीएड सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व विकास विषय से संबंधित 30 घंटों की मूल्यपरक कोर्स की शुरुआत हुई. कॉलेज के प्रशिक्षु वकील कुमार ने व्यक्तित्व विकास के उद्देश्यों को बताया. व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम पर रिसोर्स पर्सन ने पहले सत्र में सकारात्मक एवं नकारात्मक दृष्टिकोण प्रभाव केंद्रित किया.
इसे भी पढ़ें- मोदी से मिले शरद पवार, बोले- संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है
उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. प्रेरणादायक ऑडियो व वीडियो साझा करके प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया. सुधांशु ने बीएड सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद किया. प्रशिक्षुओं को समाज व राष्ट्र के प्रति जागरूक नागरिक बनने एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, सहायक प्रिंसिपल वागीश दुबे, मृदुला भगत, सौरभ शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, खुशबू सिन्हा, प्रिया कुमारी एवं तकनीकी सहायक नीरज कुमार मौजूद थे. इसके अलावा प्रशिक्षु विक्रम दांगी, श्वेता सिंह, महिमा कुमारी, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, विकास, सूरज प्रताप सिंह, श्रुति कुमारी ममता कुमारी और पूजा कुमारी मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता
[wpse_comments_template]