Search

कोडरमा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

Koderma: कोडरमा सदर थाना क्षेत्र के बेकोबार पंचायत में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने गांव के ही मन्नौवर हुसैन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के पिता के लिखित बयान पर कोडरमा सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी ने नदी पर इस घटना को अंजाम दिया.  

बताया जाता है कि पीड़िता शुक्रवार को दोपहर में नदी पर कपड़ा धोने गई थी. उसी दौरान उसे अकेले पाकर गांव के ही मन्नौवर ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े. तब तक आरोपी भागने में सफल रहा. इस घटना को लेकर शनिवार को कोडरमा थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp