Search

बालेश्वर हत्याकांड का खुलासा, कोडरमा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Koderma: कोडरमा">https://koderma.nic.in/hi/">कोडरमा

पुलिस ने मंगलवार को बालेश्वर यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया. बता दें कि तिलैया थाना क्षेत्र के आश्रम रोड के पास सोमवार को पिपराही निवासी बालेश्वर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय ग्रामीणों ने ढिबरा के कारण हत्या की आशंका जताई थी. लेकिन यह मामला जमीन विवाद का निकला. इस संबंध में कोडरमा पुलिस कप्तान एहतेशाम वकारीब ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहयोग के साथ साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. इसके सहयोग से कांड में संलिप्त मनोज यादव, महेंद्र यादव और मोहम्मद निजाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-  कोडरमा">https://english.lagatar.in/villagers-falling-prey-to-gajraj-in-koderma-crushed-one/46132/">कोडरमा

में गजराज के गुस्से के शिकार हो रहे ग्रामीण, एक को कुचला देखें वीडियो-   

कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

पुलिस ने बताया कि मनोज यादव और निजाम अंसारी एक साथ पोकलेन का काम करते थे. इनका अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से काफी मदद मिली. इसे भी पढ़ें-  सीबीआई">https://english.lagatar.in/uddhav-government-reached-the-supreme-court-against-the-decision-of-the-high-court-of-cbi-investigation/46136/">सीबीआई

जांच के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची उद्धव सरकार

पिस्टल और बाइक बरामद

पुलिस ने कहा कि लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अपने अपने घरों में सीसीटीवी लगाएं, ताकि ऐसी घटनाओं में मदद मिल सके. गिरफ्तार आरोपी मनोज यादव, महेंद्र यादव और निजाम अंसारी को जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपियों से एक 315 बोर का पिस्टल, खोखा और जिंदा गोली के साथ एक बाइक बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें-  बोकारो">https://english.lagatar.in/rpf-arrested-2-minors-of-ranchi-from-bokaro-station-handed-over-to-child-welfare-committee/46144/">बोकारो

स्टेशन से रांची के 2 नाबालिगों को RPF ने पकड़ा, बाल कल्याण समिति को सौंपा https://english.lagatar.in/bermo-an-elderly-man-died-after-being-hit-by-a-train-near-dumri-station/46129/

https://english.lagatar.in/59-ventilators-in-ranchi-sadar-hospital-but-no-expert-for-running/46142/

https://english.lagatar.in/nana-randhir-accidentally-shared-a-photo-of-kareenas-second-son-then-delete/46137/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp