Koderma : सड़क सुरक्षा और कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कड़े कदम उठाये जा रहे है. पूरे राज्य में मास्क पहना अनिवार्य हो गया है. बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है.
जुर्माना नहीं देने पर बाइक जब्त कर ली जा रही
मास्क नहीं पहने और हेलमेट नहीं लगाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक दिन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहद मोटरसाइकिल सवार की जांच की जा रही है. अगर किसी बाइकसवार को बिना हेलमेट या बिना मास्क के पकड़ा जा रहा है तो उसे 1 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. जुर्माना नहीं देने पर बाइक जब्त कर ली जा रही.
नियम और जुर्माना आम आदमी या गरीब आदमी के लिए है
परन्तु ये सारे नियम और जुर्माना आम आदमी या गरीब आदमी के लिए है. अगर आप अधिकारी है या पुलिस कर्मी है तो आप आराम से इस नियमों का उल्लंघन कर सकते है. ऐसा हम नहीं कह रहे यह तस्वीर कह रही है. जहां आम आदमी हेलमेट और मास्क दोनों पहने के बाद भी डरते हुए सड़क पर आता है. वहीं पुलिस कर्मी बिना मास्क के सड़क कर आराम से बाइक से घुमते दिख रहे है.
यह तस्वीर झुमरी तिलैया के झंडा चौक की है
यह तस्वीर कोडरमा के झुमरी तिलैया के झंड़ा चौक की है. आपको बता दें कि इस जगह पर काफी भीड़- भाड़ रहती है. आये दिन यहां कई लोग बिना मास्क के पकड़े जाते है और जुर्माना भरते है. लेकिन पुलिस के जवान बिना हेलमेट व बिना मास्क के अकसर देखे जाते हैं. अब सवाल यह है कि कानून व्यवस्था का पालन करना केवल जनता का काम है पुलिस का नहीं. जो पुलिस जनता को कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ाती है, वही पुलिस खुद उसका पालन नहीं करती है. यहां तक की अधिकारी भी इस बात को लेकर उनको कुछ नहीं बोलते हैं.आये दिन झंडाचौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान आपको बिना मास्क के दिख जायेंगे.
Leave a Comment