Search

कोडरमा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब हुए कोरोना पॉजिटिव

Koderma: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है. उन्होंने बताया कि विगत 8 मार्च को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग निकट समय उनके संपर्क में आये हैं, वे अपनी जांच करवा लें.

इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://lagatar.in/afternoon-news-diary-jharkhand-news-15-april-three-day-curfew-to-curb-the-corona-in-delhi-bangladeshs-objection-to-amit-shahs-statement-ambulance-rate-fixed-300-beds-will-be-built-in-khelgaon-cong/50286/">दोपहर

की न्यूज डायरी – jharkhand News |15 April | दिल्ली में कोरोना का कहर रोकने के लिये तीन दिन का कर्फ्यू | बंग्लादेश की अमित शाह के बयान पर आपत्ति| एंबुलेंस का रेट तय| खेलगांव में 300 बेड लगेगा | बंगाल में कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, और भी 16 खबरें व कई वीडियो

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिए गए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और अपना एवं अपने परिवार को इस महामारी से रक्षा करें. साथ ही जिले भर के थानों को कोरोना गाइड लाइन के पालन करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15april-jharkhand-news-3198-new-corona-positives-in-the-state-special-train-will-run-from-mumbai-and-surat-burn-the-girlfriend-alive-apart-from-the-weather-and-18-news-and-videos/50161/">सुबह

की न्यूज डायरी |15April| झारखंड न्यूज| राज्य में मिले 3198 नये कोरोना पोजिटिव, मुंबई व सूरत से चलेगी स्पेशल ट्रेन, प्रेमिका को जिंदा जलाया, इसके अलावा मौसम का हाल और 18 खबरें व वीडियो

Follow us on WhatsApp