Koderma: उत्पाद विभाग अवर निरीक्षक सुजीत कुमार एवं उनकी टीम द्वारा कोडरमा जिले में अंग्रेजी शराब दुकानदारों एवं कंपोजिट शराब दुकानदारों के द्वारा मूल्य से अधिक रेट पर शराब को बेचने की शिकायतें पूरे जिले से आ रही थी. इसी के आलोक में कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब दुकानों पर टीम ने छापा मारा और तीन दुकानदारों को मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. इनमें जयकांत कुमार जयनगर विदेशी शराब दुकान, रंजन कुमार झुमरी तिलैया विदेशी शराब दुकान नंबर 2, कुलदीप यादव अरागारो कंपोजिट शराब दुकानदार शामिल हैं. इन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी दल में शामिल उत्पाद विभाग की टीम – अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, सुभाष बेसरा, निखिल चंद्र, शिवसागर महतो आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें-युवाओं">https://lagatar.in/time-has-come-to-change-modi-government-which-is-making-youth-unemployed-yashaswini-sahay/">युवाओं
को बेरोजगार करने वाली मोदी सरकार को बदलने का आ गया समय : यशस्विनी सहाय [wpse_comments_template]

कोडरमा : शराब मूल्य से अधिक वसूली करने पर तीन गिरफ्तार
