Koderma : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनएसएस के तत्वावधान में शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों एवं बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर नमन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ॰ बीसी स्वेन ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए भारत के वीर सपूतों के बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है. 23 मार्च 1931 को भारत के वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था. बहुत ही कम उम्र में इन वीरों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दी थी.
इसे भी पढ़ें :भगत सिंह की 92वीं शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर, विधायक विनोद सिंह ने किया ब्लड डोनेट
युवाओं को वीर सपूतों से लेनी चाहिए प्रेरणा
मौके पर राष्ट्रीय एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने कहा कि वीर सपूतों ने देश की स्वतंत्रता में बहुत अहम योगदान दिया था. इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों को कभी भूलना नहीं चाहिए. मौके पर सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पासवान, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, चुन्नू कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम महाविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में हुआ.

इसे भी पढ़ें :सांसद गीता कोड़ा ने कोल्हान में हेवी व्हीकल ड्राईवर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग की


