Search

कोडरमा : हथ‍ियार लेकर लूटपाट की बना रहा था योजना, धराया

Jaynagar (Koderma) : जयनगर के सतडीहा मेन रोड के पास एक व्‍यक्‍ति‍ अवैध हथ‍ियार के साथ घूम रहा था. क‍िसी ने पुल‍िस कप्‍तान कुमार गौरव को इसकी सूचना दे दी. बताया सर एक व्‍यक्‍ति‍ अवैध हथ‍ियार के साथ घूम रहा है और क‍िसी घटना को अंजाम दे सकता है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम को सतडीहा भेजा. पुल‍िस ने देखा क‍ि मेन रोड के समीप एक व्यक्ति पैदल खड़ा है. पुलिस की गाड़ी देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ ल‍िया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और लूट के 3000 रुपये भी बरामद हुआ, ज‍िसे पुल‍िस ने जब्‍त कर ल‍िया. उसने अपना नाम विनोद पासवान उम्र 48 वर्ष पिता महावीर पासवान साकिन सतडीहा थाना जयनगर जिला कोडरमा बताया. पूछताछ में आगे बताया क‍ि दोस्‍तों के साथ म‍िलकर सतडीहा के पंकज कुमार बरनवाल की दुकान व घर में हथ‍ियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुल‍िस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज द‍िया. वहीं लूटपाट मामले में संंल‍िप्‍त अन्‍य अपराध‍ियों की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए छापेमारी कर रही है. थानेदार ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कांड में शाम‍िल अन्य अभियुक्तों को भी जल्‍द ही ग‍िरफ्तार कर ल‍िया जाएगा. मौके पर इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई विनीता कुमारी, अमित कुमार, दिलीप कुमार मंडल सहित कई जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : हृदयव‍िदारक">https://lagatar.in/heart-wrenching-incident-on-seeing-the-dead-body-of-the-grandson-the-maternal-grandfather-also-passed-away/">हृदयव‍िदारक

घटना : नाती का शव देखते ही नाना भी चल बसे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp