Search

कोडरमा : सोमवार की रात हुए गोली कांड का तार धनबाद से जुड़ रहा

Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर ढाब रोड स्थित कुदरा श्मशान घाट के समीप सोमवार रात हुए तेज धमाके के बाद छर्रा लगने से एक व्यक्ति छोटी राणा गुहदर निवासी घायल होगया है. छोटी राणा के बयान पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/indias-export-business-improves-exports-up-17-percent-in-march/38485/">भारत

के निर्यात कारोबार में सुधार, मार्च में 17 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट

बाइक पर सवार थे 3 लोग

छोटी राणा ने कहा है कि वह स्कूटी से डोमचांच बाजार से गुहदर घर की ओर जा रहा था. तभी गुहदर मोड़ पर तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे.जिसके बाद तेज धमाका हुआ और उनके पैर में चोट लग गयी. वह स्कूटी समेत नीचे गिर गया. जिसके बाद वह वहां से सीधे अस्पताल पहुंचा. इसे भी पढ़ें -चैंबर">https://lagatar.in/discussion-about-corona-in-the-meeting-of-the-executive-committee-of-the-chamber-of-commerce/38477/">चैंबर

ऑफ कॉमर्स की कार्यकारीणी समिति बैठक में कोरोना को लेकर हुई चर्चा

पुलिस ने खून से सनी बाइक बरामद की है

धमाके की सूचना पुलिस के दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने खून से सनी बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद की. इसे भी पढ़ें -डीसी">https://lagatar.in/dc-chitra-ranjan-instructs-officers-to-focus-on-admissions-under-rte/38480/">डीसी

छवि रंजन ने आरटीई के तहत अधिकारियों को एडमिशन पर फोकस करने का दिया निर्देश

 रास्ते में लगे सीसीटीवी के जरिये जांच की जा रही 

इस मामले को लेकर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना गलत थी. बाइक सवारों के पास विस्फोटक पदार्थ था जो विस्फोट हो गया था.  जिससे ये घटना घटी. इसे लेकर उस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/west-bengal-ticket-sharing-in-bjp-stone-pelting-lathicharge-of-police-leaders-summoned-delhi-today-meeting/38478/">

 पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज  बैठक

बाइक धनबाद की बतायी जा रही है

वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपाचे मोटर साइकिल धनबाद के धनसार की बताई जा रही है.जिसका नंबर JH10AS 6677 है. जो उदय सिंह पिता परमेश्वर सिंह, पता नई दिल्ली महाबीर बेड़ा धनसार, धनबाद के नाम से दर्ज है. जबकि डोमचांच पुलिस ने जब मोटरसाइकिल को घटना स्थल से जब्त किया तो उसमें किसी तरह का कोई नंबर प्लेट नहीं था. पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि मोटरसाइकिल चोरी की है या मोटरसाइकिल मालिक सीधे तौर पर इसमें शामिल है. इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/us-shooting-in-three-massage-parlors-eight-including-four-asian-women-death-of-people/38472/">अमेरिका

के अटलांटा में तीन मसाज पार्लर्स में गोलीबारी, चार एशियाई महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp