Medininagar: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मोहम्मदगंज में कोयल नदी उफान पर आ गई है. इस स्थिति को देखते हुए पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर मोहम्मदगंज थाना वह अन्य क्षेत्र की पुलिस के द्वारा नदी के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. पुलिस अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को चेतावनी दे रही है कि वे नदी के किनारे फोटो, वीडियो या सेल्फी लेने के लिए न जाएं, क्योंकि यह अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है. एसपी ने कहा कि नदी के तेज बहाव और उफान के कारण किसी भी अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अपील की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम न लें और अपने परिवार और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस वक्त कोयल नदी के आस-पास के क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे प्रशासन और पुलिस के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें ताकि त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके. प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पलामू जिले के लोग प्रशासन और पुलिस की अपील का पालन करें और सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें – BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार
Leave a Reply