Simdega : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी का गुरुवार को रांची में एक सादे समारोह में विवाह संपन्न हुआ. वे रांची के डिबडीह के रहने वाले बांसजोर निवासी मार्टिन जोजो की पुत्री विनिता जोजो के साथ परिणय सूत्र में बंधे. कोविड प्रोटोकोल के तहत और लाॅकडाउन के गाइडलाइन का पालन करते हुए 11 लोगों की उपस्थिति में एक सादे समारोह में उनका विवाह संपन्न हुआ.
कांग्रेस पार्टी के टिकट से दोबारा विधायक बने हैं
नमन विक्सल कोंगाडी 2018 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर उप चुनाव में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी वे दोबारा जीतकर विधायक बने. इधर विधायक ने बधाई देने के लिए आम जनता के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वे चाहते तो इस समारोह को भव्य रूप में प्रायोजित कर सकते थे, लेकिन देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण सादे समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया. इधर विधायक के विवाह के मौके पर जिला के कांग्रेसी नेताओं और अन्य लोगों ने विधायक को बधाई दी है. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने भी विधायक को बधाई दी है.