Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का पिछले एक साल से कोरोन महामारी के कारण डीए भत्ता बंद पड़ा था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब इसे दुबारा शुरू कर दिया है. 1 जुलाई 2021 से जोड़कर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को डीए मिलेगा. विवि प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर पेंशनधारियों का 189 प्रतिशत डीए कर दिया गया है. जबकि पांचवां वेतनमान पाने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का डीए 312 से बढ़ाकर 356 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं छठवां वेतनमान वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का डीए 164 प्रतिशत से बढ़ाकर 189 प्रतिशत कर दिया गया है. यानी डीए में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी ने कहा कि कोरोनाकाल की वजह से पिछले डेढ़ सालों से डीए बंद था.
शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को जनवरी 2020 में अंतिम बार मिला था डीए
कोल्हान विवि के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी को जनवरी 2020 में कोरोनाकाल के पहले अंतिम बार डीए बना था. इसके बाद से डीए भत्ता को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अब जुलाई 2021 से दोबारा बढ़ा कर डीए भत्ता शुरू किया गया है. पूरे डेढ़ साल के बाद डीए विवि ने आरंभ किया. अगस्त माह के साथ जुलाई माह का डीए का एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा.
[wpse_comments_template]