कोल्हान विश्वविद्यालय: पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ कल से भरा जाएगा

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म कल से अतिरक्त 200 रुपए विलंब शुल्क देकर विद्यार्थी ऑनलाइन भर सकते हैं. हालांकि रविवार शाम पांच बजे तक बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थी परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं. फिलहाल विद्यार्थियों को सिर्फ परीक्षा शुल्क ही देना है. लेकिन कल से अतिरिक्त 200 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. 15 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरें. उन्होंने कहा कि अबतक लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थी फॉर्म भर चुके हैं. जिसमें विभिन्न कॉलेज व पीजी विभाग के विद्यार्थी शामिल हैं. इधर, छात्र प्रतिनिधि सुबोध महाकुड़ ने कहा कि नेटवर्क सही से नहीं होने की वजह से समय पर विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर नहीं पा रहे हैं. परीक्षा विभाग को कुछ दिनों तक अवसर देना चाहिये ताकि परीक्षा फॉर्म भरने से कोई विद्यार्थी वंचित न रह जाये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment