Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट ने कोलकाता कैश कांड के आरोपी कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को जमानत दे दी है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की अदालत ने अमित अग्रवाल को 10-10 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर बेल की सुविधा प्रदान की है.
अमित अग्रवाल सात दिसंबर 2023 से जेल में है
इस मामले में अमित अग्रवाल सात दिसंबर 2023 से जेल में है. बता दें कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद इस मामले की जांच दिल्ली सीबीआइ ने की. चार्जशीट में सीबीआइ ने कैश कांड में कोलकाता व्यवसायी अमित अग्रवाल के साथ अधिवक्ता राजीव कुमार को भी आरोपित बनाया है.