Jamshedpur : आगाज संस्था ने साकची स्थित कार्यालय में मंगलवार को आरका जैन यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को सम्मानित किया. सम्मान कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि शनिवार को एड टेक कंपनी अपग्रेड ने आरका जैन यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया था. इस प्लेसमेंट में 51 छात्रों ने हिस्सा लिया और अंतिम रूप से 4 छात्रों का 8 लाख के पैकेज में चयन हुआ.
इसे भी पढ़ें : टिनप्लेट में 20% बोनस होने पर मजदूरों ने टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व पूरी टीम का किया अभिनंदन
कार्यक्रम में कुणाल षाड़ंगी ने इन छात्रों को शुभकामनाएं दीं और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले छात्र शेन मारकोस, शिखा शालिनी, मुस्कान गौतम शामिल हैं. मौके पर आरका जैन यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट हेड हिमांशु सिन्हा, प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल रेज, शशिकांत शर्मा और प्लेसमेंट एग्जीक्यूटिव जेबा बख्तायर मौजूद थे. आगाज संस्था के सरदार चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह इंदर, बलवीर सिंह बबलू, रणधीर सिंह, राहुल सरकार, परम शेरगिल, गौरव नागी, राहुल नाग आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]