Search

कोयला ढुलाई का अधिकार लेबर कॉपरेटिव को मिले – JJMU

Giridih: गिरिडीह के गुहियाटांड़ में मजदूर यूनियन ने बैठक की. इसमें कई मजदूर यूनियन शामिल हुए. बैठक में सीसीएल के लोडिंग मजदूरों की मांगों पर चर्चा हुई. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=O6sxzSN6tjA

लोडिंग मजदूरों को नियमित रूप से काम मिले

भाकपा माले नेता सह AICCTU के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव और जिला परिषद सदस्य मनोवर हसन बंटी शामिल हुए. बैठक में झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन (JJMU) के सदस्यता अभियान को लेकर सभी मजदूर एकजुट हुए. राष्ट्रीय पार्षद ने कहा कि जिले के CCL के लोडिंग मजदूरों को नियमित रूप से लोडिंग के काम के साथ-साथ ओपन कास्ट माइंस से कबरीबाद स्थित रैक प्वाइंट तक कोयला ढुलाई का अधिकार भी स्थानीय लेबर कॉपरेटिव को मिलना चाहिए. ऐसा करने से सीसीएल के आसपास के हजारों बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जा सकती है. सीसीएल क्षेत्र में मजदूरों के हक की बात करने वाले सभी यूनियनों को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- पेंडोरा">https://lagatar.in/silence-of-media-and-modi-government-on-revelations-of-the-pandora-papers-is-similar-to-that-of-panama-papers/">पेंडोरा

पेपर्स के खुलासे पर मीडिया व मोदी सरकार की चुप्पी पनामा पेपर्स की जैसी ही

सीसीएल से रोजगार की अपेक्षा है

राजेश यादव ने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए यहां से कोयला भेजने का मतलब है, मजदूरों के अधिकारों से समझौता करना. यहां के स्थानीय लोग ऐसा नहीं होने देंगे. क्योंकि उन्हें सीसीएल से रोजगार की अपेक्षा है और जरूरत भी. मजदूरों के हक में बात करने वाले सभी यूनियनों को एकमत होकर रोजगार की लड़ाई लड़नी होगी. कंपनी के साथ यारी करके मजदूरों के हक की बात करना स्थानीय गरीबों और मजदूरों को धोखा देने के समान है. स्थानीय लोग इस बात को समझ चुके हैं. उन्होंने लोगों से माले समर्थित यूनियन झाजेमयू का सदस्य बनने और रोजगार की लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया. बैठक की अगुवाई माले के स्थानीय ब्रांच सचिव प्रधान टूडू और संचालन सोरेन चौड़े ने किया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gifted-oxygen-plants-to-35-states-and-union-territories/">पीएम

मोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांटों की सौगात दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp